नीमकाथाना (सीकर).जिले में 97 साल की विद्या देवी छड़ी के सहारे पैदल चलकर सरपंच के लिए नामांकन करने पहुंची. अजीतगढ़ पंचायत समिति में शामिल करने के विरोध में लादी का बास में चुनावीं बहिष्कार, स्कूल के बाहर डेरा डाले रहे. उनकी मांग है कि लादी का बास को पाटन पंचायत समिति में रखा जाए.
सीकर में चुनावी दंगल शुरू पंचायतीराज चुनावों में सरपंच और वार्ड पंच के नामांकन को लेकर बुधवार को नीमकाथाना व पाटन पंस में खासा गहमा-गहमी रही. पंचायत मुख्यालय के सीसै स्कूल में नामांकन के लिए विशेष प्रबंध किया गया था. इसके लिए प्रत्येक पंचायत में रिटर्निंग अधिकारी और मतदान अधिकारियों को लगाया गया. नामांकन के लिए उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में पहुंचे.
यह भी पढे़ं- चूरूः अब पढ़े-लिखे सिपाही भी करेंगे थानों में मुकदमों का अनुसंधान
पुरानाबास में 97 साल की विद्या देवी पत्नी मेजर शिवराम सिंह कृष्णियां ने पर्चा भरा. विद्या देवी छड़ी के सहारे पैदल चलकर पर्चा दाखिल करने आई. उनके साथ बेटे-पोते, पड़पौते और महिलाएं थी. पर्चा भरने के बाद विद्या देवी ने कहा पंचायत में पानी का प्रबंध कराना, गंदगी, कीचड़ मुक्त रास्ते और सफाई प्राथमिकता रहेगी.
बानसूर में भी चुनावी दंगल शुरू, लोगों ने किया बहिष्कार
बानसूर पंचायत राज चुनावी दंगल का बुधवार से आगाज हुआ. सेठ चंदूलाल धन्नालाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंच और सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया. नामांकन प्रक्रिया में सुबह से ही नामांकन दाखिल करने वालो की भीड़ देखी गई.
लादीकाबास में चुनावी बहिष्कार आपको बता दें बानसूर उपखंड क्षेत्र में पहले चरण 17 जनवरी के मतदान में 42 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के नामांकन भरे गए हैं. वही 476 वार्ड पंचों के पद के लिए नॉमिनेशन फॉर्म भरे गए. देखा जाए तो बानसूर उपखंड क्षेत्र में 4 एसी ग्राम पंचायतें हैं, जिन पर चौथे चरण 1 फरवरी को पंच और सरपंच पद के उम्मीदवारों का चुनाव होना बाकी है.