बहरोड़ (अलवर).सोमवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल किए गये. इस दौरान सरपंच और वार्ड पंच के लिए अपनी उम्मीदवारी जताने वाले प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखने को मिला.
बहरोड़ तहसील में 32 ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन दाखिल सुबह से ही जखराना, कोहराना, नांगल खोड़िया और बर्डोद सहित 32 ग्राम पंचायतों में नामांकन दाखिल किए गए. नामांकन दाखिल करने के बाद सरपंच और वार्ड पंच जनता के साथ मेल-मिलाप करते नजर आए.
साथ ही जनता ने सभी सरपंच और पंच उम्मीदवारों को जीत के लिए आशीर्वाद दिया. बता दें कि सरपंच और वार्ड पंच के लिए 20 जनवरी को फॉर्म भरा गया था. वहीं 21 जनवरी को शाम तक फॉर्म वापसी का कार्यक्रम और चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा.
पढ़ें:पुलिस चुनाव में व्यस्त, बदमाश दे रहे खुलेआम घटनाओं को अंजाम
महिला सीट वाली जगहों पर महिला प्रत्याशी के समर्थन के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं. नामांकन के समय शाम तक सैकड़ो सरपंचों सहित वार्ड पंचों ने अपना नामांकन भरा. मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी का समय है.