राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: बानसूर कस्बे के डाकघर में पिछले 5 दिनों से ऑनलाइन काम बंद

अलवर के बानसूर कस्बे के डाकघर में सर्वर डाउन ठप पड़ा है. इससे उपभोक्ताओं के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. पिछले 5 दिनों से यहां लेनदेन के साथ स्पीड पोस्ट, डाक रजिस्ट्री, पोस्टल ऑर्डर, आरपीएलआई और बिल जमा नहीं हो पाए. ऐसे में उपभोक्ताओं को उप डाकघर का चक्कर लगाकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

post office in Alwar, ऑनलाइन कामकाज बंद

By

Published : Sep 23, 2019, 2:57 PM IST

अलवर.जिले के बानसूर कस्बे के एसबीआई बैंक के समीप स्थित डाकघर में पिछले 5 दिनों से सर्वर डाउन होने से उपभोक्ताओं के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. उपभोक्ता अपने कार्यों के लिए डाकघर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कार्य नहीं होने से बैरंग वापस लौट जाते हैं.

अलवर के इस डाकघर में पिछले 5 दिनों से बंद है ऑनलाइन काम

बताया जा रहा है कि डाकघर में यूपीएस सिस्टम खराब हो गया है. इससे डाकघर का सर्वर डाउन पड़ा हुआ है. पिछले 5 दिनों से लेनदेन के साथ स्पीड पोस्ट, डाक रजिस्ट्री, पोस्टल ऑर्डर, आरपीएलआई और बिल जमा नहीं हो पाए. ऐसे में उपभोक्ताओं को उप डाकघर का चक्कर लगाकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें: अलवर में फिर मॉब लिंचिंग, गो तस्कर के शक में भीड़ ने युवक को पीटा

उपभोक्ताओं ने अधिकारियों से भी बातचीत की, लेकिन जवाब नहीं मिला. इससे उपभोक्ताओं में रोष बना हुआ है. ईटीवी भारत संवाददाता ने 22 सितंबर शनिवार को जिला अधिकारी के पीए से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से इस मामले की जानकारी मिली है. अगर उप डाकघर में कामकाज बंद है तो उसको तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जाएगा. लेकिन, दो दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई.

पढ़ें: 'पपला गुर्जर' मामले में अलवर पुलिस को मिल सकती है बड़ी सफलता

डाकघर के सर्वर डाउन के साथ ही कस्बे में बिजली कटौती होने से भी उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. डाक मास्टर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं बता सकते. उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. इस उप डाकघर में करीब 5 साल से जरनेटर भी जर्जर हालत में है, लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे. इससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details