राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान को धार देने अलवर पहुंचे निरुपम, यूक्रेन मामले पर केन्द्र की नाकामी गिनाई - Nirupam on Ukraine Russia crisis

राजस्थान प्रदेश सदस्यता अभियान के प्रभारी संजय निरुपम गुरुवार को अलवर (Sanjay Nirupam In Alwar) पहुंचे. उनके साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने इस कैंपेन की सार्थकता पर बल दिया. मीडिया से मुखातिब हुए तो निरुपम ने यूक्रेन मुद्दे को लेकर केन्द्र को खरी खोटी सुनाई और कहा कि सरकार ने मसले को समझने में देरी कर दी.

Sanjay Nirupam In Alwar
कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान को धार देने अलवर पहुंचे निरुपम

By

Published : Mar 3, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 2:18 PM IST

अलवर.राजस्थान प्रदेश सदस्यता अभियान के प्रभारी संजय निरुपम गुरुवार को अलवर (Sanjay Nirupam In Alwar) पहुंचे. उद्देश्य पार्टी के डिजिटल अभियान (Congress digital membership campaign) को धार देना है. कोशिश सिर्फ इतनी है कि कार्यकर्ता मोटिवेट हों और इस मुहिम से और लोगों को भी जोड़ें. मोटिवेशन की बात मंच से पीसीसी चीफ डोटासरा ने भी की. बाद में निरुपम मीडिया से रूबरू हुए तो कांग्रेस के भविष्य, गांधी परिवार और यूक्रेन मसले पर केन्द्र की नाकामियों को गिनाया.

केन्द्र की विफलता को लेकर संजय निरुपम ने मीडिया से मुखातिब हो कई बातें कहीं. गांधी परिवार को लेकर पूछे सवाल पर बोले- ये वो गांधी परिवार है, जिसने हमेशा देश के लिए अपना बलिदान दिया है. भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं ने आज तक देश को केवल तोड़ने का काम किया है.

गिनाई मोदी सरकार की खामियां

यूक्रेन संकट पर केन्द्र को घेरा: संजय निरुपम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि रूस से उनके करीबी संबंध हैं. अगर ऐसा है तो उनको हमले की जानकारी पहले से क्यों नहीं थी? मोदी सरकार ने वहां से युवाओं को वापस क्यों नहीं बुलाया. यूक्रेन मामले (Nirupam on Ukraine Russia crisis) में मोदी सरकार फेल हो चुकी है. सरकारी खुफिया एजेंसियों को इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई इसलिए आज वहां देश के युवा फंसे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Sanjay Nirupam In Rajasthan: राजस्थान पहुंचे संजय निरुपम, संगठन चुनाव और मेंबरशिप अभियान की करेंगे समीक्षा

पढ़ें- Sanjay Nirupam in Jaipur : राजस्थान में अब ब्लॉक और जिला अध्यक्षों का मनोनयन नहीं, चुनाव के जरिए होगी नियुक्ति

प्रकृति और युद्ध की मार: निरुपम ने यूक्रेन संकट के बीच फंसे युवाओं पर दोहरी मार पड़ने की बात कही. उन्होंने कहा- एक तरफ युवा -5 डिग्री तापमान में प्रकृति की मार झेल रहे हैं तो दूसरी तरफ बमबारी हो रही है. युवा सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. बेटियों को दिक्कत आ रही है, आए दिन छात्राओं के वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें उनकी तकलीफ सामने दिख रही है. ऐसे में सरकार को सख्त कदम उठाते हुए वहां फंसे सभी भारतीयों को वापस सुरक्षित लाना चाहिए.

डिजिटल सदस्यता अभियान क्यों?: निरुपम ने कहा कि डिजिटल जमाना है, इसलिए कांग्रेस डिस्टल कार्यकर्ता अभियान पर जोर दे रही है. इसके तहत कार्यकर्ताओं की पूरी जानकारी पार्टी आलाकमान के पास रहेगी. कार्यकर्ता का फोटो, मेल आईडी, फोन नंबर, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड सहित सभी जानकारियां कांग्रेस के सर्वर में रहेंगी. आने वाले समय में डिजिटल तकनीक के माध्यम से कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जाएगा. कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी जोड़ने का काम करेगी.

डोटासरा बोले डिजिटल जमाने में ये बदलाव जरूरी:गोविंद सिंह डोटासरा (PCC Chief Dotasra In Alwar) ने कहा डिजिटल जमाना है इसलिए डिजिटल तकनीक के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता बनाए जा रहे हैं. कैंपेन के जरिए सभी जिलों में कार्यकर्ता बनाने की सलाह दी गई है.

पीसीसी चीफ बोले कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इनमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी जाएंगी साथ ही बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए सरकार की योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा.

डोटासरा को भाजपा ने दिखाए काले झण्डे: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार रात को अलवर पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाए. गुरुवार सुबह सर्किट हाउस में विधायक, मंत्री और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया और उनसे मुलाकात की. अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे.

घर-घर में होगा प्रचार प्रसार: डोटासरा ने भविष्य की योजनाओं पर भी बात की. कहा कि प्रदेश सरकार के दर्जनों प्रोजेक्ट हैं. जिसका ध्येय आम आदमी को लाभ पहुंचाना है. प्रयास जारी है. भविष्य में कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को प्रदेश सरकार के काम गिनाएगा साथ ही केंद्र सरकार की विफलताओं के चलते आम लोगों को होने वाली परेशानियों की जानकारी भी देगा. केंद्र सरकार की विफलता, अपनी सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं के अलावा आजादी से अब तक कांग्रेस की देश में भागीदारी संबंधी अहम जानकारी कार्यकर्ता जनमानस तक पहुंचाएंगे.

Last Updated : Mar 3, 2022, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details