अलवर.महिला थाने में नौ साल की नाबालिग बच्ची को अश्लील वीडियो (Porn video) दिखाकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मामला दर्ज करते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. वहीं इसकी जांच एससी-एसटी सेल के पुलिस उपाधीक्षक सुगन सिंह को सौंपी गई है.
महिला थानाधिकारी चौथमल ने बताया, कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोस में किराए पर रहने वाले 36 साल के बंगाल निवासी युवक ने उसकी नौ साल की बेटी को अपने कमरे से दवा लेकर मकान की छत पर बुलाया था. बेटी उसे दवा देने मकान की छत पर चली गई. वहां युवक ने बच्ची को अपने मोबाइल से पोर्न फिल्म दिखाई.