अलवर.जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, जो बुधवार की रात आज से शुरू हो गया है. सप्ताहिक बाजार मंगलवार को बंद करने का ऐलान किया है. कोरोना गाइडलाइन और कर्फ्यू की पालना कराने के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के बाजारों का दौरा किया. इस बीच बाजार में बिना मास्क वालों को कलेक्टर ने सख्ती से समझाया और मास्क लगाने की हिदायत दी.
जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने मास्क नहीं लगाने वालों से कहा कि बार-बार कहने के बावजूद लोग मास्क नहीं लगा रहे हो. ऐसे में मजबूरन आपकी दुकान सीज हो जाएंगी. इसलिए कार्रवाई से बचें और बिना मास्क लगाए दुकान पर खड़े नहीं रहे. जिला कलेक्टर ने जाते-जाते कहा कि समझ जाना नहीं तो अगली बार दुकान को सीज की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने व्यापारियों से कहा कि बिना मास्क के बाजार में दुकान पर आए उस व्यक्ति को सामान नहीं दें.