अलवर.सरिस्का में बीते दिनों अवैध खनन माफियाओं ने एक बॉर्डर होमगार्ड पर गाड़ी चढ़ा दी थी. इसमें बॉर्डर होमगार्ड की मौत हो गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एनजीटी ने अलवर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस दिया है, वहीं सरिस्का क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. अलवर अवैध खनन की घटनाओं के लिए पूरे देश में बदनाम है. अलवर में आए दिन अवैध खनन की घटनाएं होती है. वहीं अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं. खनन माफिया आए दिन घटनाओं को अंजाम देते हैं.
वन विभाग और खनन विभाग की टीम पर भी हमले की घटनाएं सामने आती है. हाल ही में सारिस्का क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए अवैध खनन माफियाओं ने एक बॉर्डर होमगार्ड पर गाड़ी चढ़ा दी. दरसअल पेट्रोलिंग के दौरान बॉर्डर होमगार्ड ने अवैध खनन माफियाओं को अवैध खनन करने से रोका और उनको पकड़ने का प्रयास किया. इस पर अवैध खनन माफियाओं ने बॉर्डर होमगार्ड पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ा दी थी. इस घटना में बॉर्डर होमगार्ड की मौत हो गई थी.