राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर के सरिस्का में अवैध खनन को लेकर एनजीटी ने DM-SP को दिया नोटिस - सरिस्का में अवैध खनन

अलवर के सरिस्का में बीते दिनों खनन माफियाओं द्वारा बॉर्डर होमगार्ड की हत्या करने का मामला सामने आया था. अब एनजीटी ने अलवर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस दिया है. वहीं एनजीटी ने सरिस्का क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन के संबंध रिपोर्ट भी मांगी है.

alwar news, NGT notice, illegal mining at Sariska
सरिस्का में अवैध खनन को लेकर एनजीटी ने DM-SP को दिया नोटिस

By

Published : Aug 21, 2020, 8:46 AM IST

अलवर.सरिस्का में बीते दिनों अवैध खनन माफियाओं ने एक बॉर्डर होमगार्ड पर गाड़ी चढ़ा दी थी. इसमें बॉर्डर होमगार्ड की मौत हो गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एनजीटी ने अलवर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस दिया है, वहीं सरिस्का क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. अलवर अवैध खनन की घटनाओं के लिए पूरे देश में बदनाम है. अलवर में आए दिन अवैध खनन की घटनाएं होती है. वहीं अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं. खनन माफिया आए दिन घटनाओं को अंजाम देते हैं.

सरिस्का में अवैध खनन को लेकर एनजीटी ने DM-SP को दिया नोटिस

वन विभाग और खनन विभाग की टीम पर भी हमले की घटनाएं सामने आती है. हाल ही में सारिस्का क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए अवैध खनन माफियाओं ने एक बॉर्डर होमगार्ड पर गाड़ी चढ़ा दी. दरसअल पेट्रोलिंग के दौरान बॉर्डर होमगार्ड ने अवैध खनन माफियाओं को अवैध खनन करने से रोका और उनको पकड़ने का प्रयास किया. इस पर अवैध खनन माफियाओं ने बॉर्डर होमगार्ड पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ा दी थी. इस घटना में बॉर्डर होमगार्ड की मौत हो गई थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए खबरों पर प्रश्नज्ञान लेते हुए एनजीटी ने अलवर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस दिया है. एनजीटी ने अलवर के सरिस्का क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन के संबंध में रिपोर्ट भी मांगी है. इतना ही नहीं सरिस्का क्षेत्र में चलने वाले अवैध खनन का सर्वे कराते हुए अवैध खनन की घटनाओं पर लगाम लगाने और हाल की रिपोर्ट तलब की है.

यह भी पढ़ें-भरतपुर सांसद रंजीता कोली के पति पर छेड़छाड़ का आरोप, महिला ने दर्ज कराया मामला

वहीं जिला कलेक्टर आनंदी ने कहा कि मामले के तुरंत बाद एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं प्रशासन में वन विभाग की तरफ से इस संबंध में उचित कार्रवाई की गई है, लेकिन शायद इसकी जानकारी एनजीटी को नहीं है. ऐसे में एनजीटी की तरफ से जवाब मांगा गया है. इस पूरी घटना को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करके एनजीटी को भेजी जाएगी. इसके अलावा अवैध खनन को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details