अलवर. अलवर में दिनोंदिन पानी की समस्या बढ़ रही है. दिन भर पानी के लिए लोग जाम लगाते हैं और पूरा जिला ट्यूबवेल पर निर्भर है. अलवर में तेजी से भूमिगत जल स्तर कम हो रहा है. उसका प्रभाव ट्यूबवेल पर भी देखने को मिल रहा है. जिले में तेजी से ट्यूबवेल सूख रहे हैं और ट्यूबवेल में पानी का जलस्तर कम हो रहा है.
हाल ही में जलदाय विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अलवर शहर में बीते 6 माह के द्वारा 25 से अधिक ट्यूबवेल सूख चुके हैं. जबकि बड़ी संख्या में ऐसे ट्यूबवैल भी हैं, जिनमें पानी का स्तर कम हुआ है. ऐसे में पुराने मोहल्लों में रहने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ेंःअलवर में हुई बारिश, कई बरसाती नदियों में आया पानी
लोगों की परेशानी को देखते हुए जलदाय विभाग ने 10 नए ट्यूबवेल लगाने का फैसला लिया है. साथ ही इसका काम भी शुरू हो चुका है. शहर के दारूकुटा मोहल्ले में एक ट्यूबवेल लगाया गया है. इसमें जलदाय विभाग को बेहतर पानी मिला है. इसके अलावा अन्य जगहों का भी चयन हो चुका है.