अलवर.अलवर नगर परिषद (Alwar Municipal Council) में वार्ड नंबर पांच के पार्षद मुकेश सारवान को सभापति (Mukesh Sarwan became chairman of Alwar Municipal Council) बनाया गया है जबकि देवेंद्र कौर पार्षद को उपसभापति (Devendra Kaur became Deputy Chairman of Alwar Municipal Council) बनाया गया है. दोनों ने शुक्रवार सुबह पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर परिषद में चुनौतियां ज्यादा है, लेकिन सभी चुनौतियों का मुकाबला करना होगा. पार्षदों की समस्या और शहर के विकास पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. लंबे समय से नगर परिषद में रुके हुए काम भी जल्द से जल्द पूरे हो, इसके प्रयास किए जाएंगे.
बता दें, अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और उपसभापति घनश्याम गुर्जर के निलंबन के बाद नगर परिषद में सभी पार्षद सभापति बनने के लिए जोड़-तोड़ लगा रहे थे. लेकिन आखिरकार शुक्रवार सुबह सरकार ने सभापति और उपसभापति के नाम की घोषणा की. पार्षद मुकेश सारवान को सभापति व देवेंद्र कौर पार्षद को उपसभापति बनाया गया है. मुकेश सारवान बाल्मीकि समाज से आते हैं. दोनों ने शुक्रवार सुबह पदभार ग्रहण करने के साथ ही शहर में बेहतर विकास करने के दावे किए हैं.