राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Alwar Municipal Council: नए सभापति और उपसभापति ने संभाला चार्ज, कहा- भ्रष्टाचार न करेंगे और न ही करने देंगे - Mukesh Sarwan became chairman of Alwar Municipal Council

अलवर नगर परिषद में पार्षद मुकेश सारवान को सभापति (Mukesh Sarwan became chairman of Alwar Municipal Council) और देवेंद्र कौर को उप सभापति (Devendra Kaur became Deputy Chairman of Alwar Municipal Council) बना दिया है. देवेंद्र कौर ने अपनी नियुक्ति लेते ही कहा कि अब वो न भ्रष्टाचार करेंगे औऱ न ही करने देंगे।

New Chairman in Alwar Municipal Council
New Chairman in Alwar Municipal Council

By

Published : Dec 17, 2021, 11:26 AM IST

Updated : Dec 17, 2021, 6:24 PM IST

अलवर.अलवर नगर परिषद (Alwar Municipal Council) में वार्ड नंबर पांच के पार्षद मुकेश सारवान को सभापति (Mukesh Sarwan became chairman of Alwar Municipal Council) बनाया गया है जबकि देवेंद्र कौर पार्षद को उपसभापति (Devendra Kaur became Deputy Chairman of Alwar Municipal Council) बनाया गया है. दोनों ने शुक्रवार सुबह पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर परिषद में चुनौतियां ज्यादा है, लेकिन सभी चुनौतियों का मुकाबला करना होगा. पार्षदों की समस्या और शहर के विकास पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. लंबे समय से नगर परिषद में रुके हुए काम भी जल्द से जल्द पूरे हो, इसके प्रयास किए जाएंगे.

बता दें, अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और उपसभापति घनश्याम गुर्जर के निलंबन के बाद नगर परिषद में सभी पार्षद सभापति बनने के लिए जोड़-तोड़ लगा रहे थे. लेकिन आखिरकार शुक्रवार सुबह सरकार ने सभापति और उपसभापति के नाम की घोषणा की. पार्षद मुकेश सारवान को सभापति व देवेंद्र कौर पार्षद को उपसभापति बनाया गया है. मुकेश सारवान बाल्मीकि समाज से आते हैं. दोनों ने शुक्रवार सुबह पदभार ग्रहण करने के साथ ही शहर में बेहतर विकास करने के दावे किए हैं.

पढ़ें- Rajasthan Government action: अलवर नगर परिषद की सभापति और उपसभापति निलंबित

इस मौके पर नगर परिषद में जश्न का माहौल नजर आया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र मीणा की मौजूदगी में दोनों ने पदभार ग्रहण किया. वहां मौजूद पार्षदों ने सभापति और उपसभापति को माला पहनाई व मिठाई खिलाकर बधाई थी. नगर परिषद में अधिकारियों और सभापति के ऊपर हमेशा से भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, ऐसे में दोनों के सामने बड़ी चुनौतियां हैं.

उपसभापति ने कहा कि सभी पार्षदों को साथ लेकर शहर के विकास के लिए काम किया जाएगा. अभी तक जिस तरह के हालात रहे उन हालातों को बदलने के प्रयास भी किए जाएंगे. भ्रष्टाचार न ही करेंगे और न ही करने देंगे. वहीं, सभापति ने कहा कि उनको नहीं मालूम था कि वे नगर परिषद के सभापति बनेंगे. यह उनके किसी सपने से भी ज्यादा है. सभापति बनने की जानकारी भी उनको आज सुबह मिली, ऐसे में वो बेहतर काम करके दिखाएंगे और पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे जो उम्मीद की है उन उम्मीदों पर भी खरा उतरेंगे.

Last Updated : Dec 17, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details