अलवर.यूपी विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह बुधवार को अलवर (Jitendra Singh Alwar Visit) पहुंचे. यहां कांग्रेस के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द आएगी. प्रियंका गांधी के अनुसार कांग्रेस पार्टी महिलाओं को पर्याप्त स्थान देगी. कांग्रेस ने नए सिरे से बूथ स्तरीय कमेटियों का गठन किया है. इसका फायदा आगामी दिनों में देखने को मिलेगा. उन्होंने यूपी की सरकार पर भी (Jitendra Singh target UP government) निशाना साधा.
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप (Jitendra Singh allegation on UP government) लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जंगलराज की तरह काम कर रही है. वहां नेताओं के अकाउंट हैक किए जा रहे हैं और सरकार जासूसी करने में लगी है. लोगों को कभी लैपटॉप तो कभी मोबाइल दिए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नई योजनाओं को शुरू करते हुए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में हालात खराब होते जा रहे हैं.