बहरोड़.जिले के बर्डोद क्षेत्र के खेल मैदान में शुक्रवार को एक युवक का नग्न अवस्था में शव मिला. शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया . ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो बहरोड़ थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच (Dead Body Of youth found in Behror) शुरू की. मृतक की शिनाख्त न हो पाए इसलिए चेहरा बुरी तरह कुचल दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक सुबह लोग खेल मैदान में घूमने गए थे. इस दौरान उनको वहां पर एक लाश पड़ी मिली. जिसका मुंह पूरी तरह से कुचला हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया. जिसके बाद एफएसएल की टीम भी पुलिस के साथ इस मामले की जांच में जुट गई. हत्या क्यों की गई, और हत्यारे कौन लोग थे. इस बात का फिलहाल अभी पता नही चल पाया है. आशंका है कि मृतक बर्डोद गांव का ही रहने (Dead Body Of youth found in Behror) वाला था.