अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण की दर कई गुना तेजी से बढ़ रही है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में जिले में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हजारों में पहुंच सकता है. दूसरे जिले में एक्टिव केसों की संख्या ढाई हजार से अधिक हो गई है. जिले में वीकेंड कर्फ्यू का भी कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि एक बार संक्रमण फैलने के बाद उसे काबू में करने के लिए पूरी सख्ती करने के बावजूद भी 15 दिन का समय लग जाता है. वीकेंड के दो दिन के कर्फ्यू का असर बाद में देखने को मिलेगा. जिले में एक दिन पहले ही 591 पॉजिटिव आए थे.
अलवर में रविवार को सबसे अधिक 145 पॉजिटिव आए. पिछले कई दिनों से शहर में ही सर्वाधिक संक्रमित आए हैं. वैसे सबसे अधिक सैंपल भी अलवर में लिए जाते हैं. जिले में प्रतिशत 4000 सैम्पल लिए जा रहे हैं. अलवर लैब में एक दिन में 1500 से अधिक सैंपल की जांच होती है. जिसमें से आधे से अधिक सैंपल अलवर शहर के होते हैं. इसके अलावा जयपुर और कोटपूतली की लैब में सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. ऐसे में सेम्पल की रिपोर्ट आने में भी समय लग रहा है.