अलवर. शहर में सदर थाना इलाके के शनिदेव मंदिर से गुरुवार को मूर्ति गायब हो गई, जिसके बाद उस पर एक विशेष समुदाय द्वारा शुक्रवार को धार्मिक स्थल बनाने का प्रयास किया जा रहा था. इस दौरान देर रात मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन ने पुलिस को सूचना देकर निर्माण कार्य को बंद कराया. इससे हिंदूवादी संगठनों में काफी रोष व्याप्त है.
जानकारी के अनुसार आड़ा पाड़ा हनुमान मंदिर के पास स्थित शनि महाराज के मंदिर में 2 जुलाई को शनि देव की मूर्ति गायब हो गई थी. उसके बाद यहां एक विशेष समुदाय द्वारा 3 जुलाई शुक्रवार की रात को संबंधित धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जा रहा था. देर रात्रि जैसे ही इस बात की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को मिली तो तत्काल मौके पर पहुंच पुलिस को इस बात की सूचना दी.
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने विशेष समुदाय को निर्माण कार्य नहीं करने के लिए पाबंद किया और निर्माण कार्य से जुड़े सामान को जब्त कर लिया. इसके बाद शनिवार को हिंदूवादी संगठन के नेता सुभाष अग्रवाल, किशोर राम धाकड़, प्रेम गुप्ता, रामदयाल सहित कई जनप्रतिनिधि सदर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा कर गायब हुई मूर्ति को दोबारा स्थापित करने की मांग की.