अलवर.अलवर मंडी देश की बड़ी मंडियों में शामिल है. अलवर से सरसों, गेहूं, चना, दाल, ग्वार, जौ व बाजरा देशभर में सप्लाई होता है. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मंडियों को खोल दिया है. इस समय अलवर की मंडी में सरसों, गेहूं, चना व जौ बिकने के लिए पहुंच रहा है.
प्रशासन ने गांव में खरीद केंद्र बनाए हैं. ऐसे में गेहूं केंद्रों पर पहुंच रहा है, जबकि सरसों मंडी में आ रही है, भाव की बात करें तो सरसों के दाम बीते साल की तुलना में कुछ बढ़े हैं, जबकि गेहूं के दामों में कमी दर्ज की गई है. अलवर मंडी में इन दिनों 5 से 6 हजार बोरी बिकने के लिए सरसों पहुंच रही है, जबकि आमतौर पर इस सीजन में 20 से 25 हजार बोरी प्रतिदिन आती है. इसी तरह के हालात अन्य फसलों के भी हैं.