राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिला झुंझुनू के खेतड़ी थाने के हत्या के केस में फरार आरोपी देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार - rajasthan news

कुछ समय पहले झुंझुनू के खेतड़ी थाना क्षेत्र से हत्या करने के आरोप में एक आरोपी फरार चल रहा था. जिसे गुरुवार को अलवर की अरावली विहार थाना पुलिस ने देशी कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

rajasthan news, alwar news
हत्या का आरोपी कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार

By

Published : Aug 20, 2020, 11:03 PM IST

अलवर. जिले की अरावली विहार थाना पुलिस ने झुंझुनू के खेतड़ी थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार आरोपी को देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. पुलिस से बचने के चक्कर में डोंगल का उपयोग कर मोबाइल पर व्हाट्सएप चलाता है. पुलिस ने बताया कि इससे पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.

हत्या का आरोपी कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार

अलवर शहर के अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जिला झुंझुनू के खेतड़ी थाने में हत्या के चर्चित प्रकरण में अभिजीत नाम का लड़का फरार चल रहा था और वो शमोल में मंगलम रेजिडेंसी के फ्लैटों में किराए पर रह कर फरारी काट रहा था.

इस पर डीएसटी और थाना पुलिस की टीम ने मंगलम रेजिडेंसी फ्लैट पर जाकर दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस की ओर से उसे पकड़ लिया और हत्या के फरार आरोपी अभिजीत सिंह उर्फ दानव निवासी अंबेडकर नगर को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. पुलिस से बचने के चक्कर में डोंगल का उपयोग कर मोबाइल पर व्हाट्सएप चलाता है और मोबाइल स्विच ऑफ रखता है. ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके.

पढ़ें-अलवर: कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर 24 गिरफ्तार

आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर खेतड़ी थाना क्षेत्र में किसी माइंस की लीज पर उपजे विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या की थी. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे देसी कट्टा और कारतूस जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details