अलवर.एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीम नगर राज भट्टा पर एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा दिया गया है. पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलवाकर घटनास्थल स्थल का मौका मुआयना करवाया है. फिलहाल, पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. वहीं मृतका के परिजनों (पीहर पक्ष) ने सास, ससुर, ननद, देवर और जेठ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उसी के चलते पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग की.
एनईबी थाने के सहायक उपनिरीक्षक महावीर प्रसाद ने बताया, गुरुवार सुबह थाने पर सूचना मिली की राज भट्टे के पास भीम नगर में किसी महिला द्वारा फांसी लगा ली गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और महिला को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया, महिला समीना पत्नी सलीम उम्र 24 साल, निवासी राज भट्टा भीम नगर की रहने वाली थी. पीहर फिरोजपुर झिरका हरियाणा में है, जिसकी शादी 7 साल पहले सलीम के साथ हुई थी. परिजनों द्वारा अभी रिपोर्ट नहीं दी गई है, परिजन जैसे रिपोर्ट देंगे. उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. अभी मृतक महिला का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.