राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ बढ़ी लोगों की संख्या, हर दिन पहुंच रहे 700 से ज्यादा पर्यटक

अलवर के सरिस्का की डिमांड लगातार बढ़ रही है. ऐसे में यहां पर्यटकों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है. इन दिनों प्रतिदिन 700 से अधिक पर्यटक सरिस्का में सफारी घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. आगामी तीन से चार दिनों तक सफारी की ऑनलाइन बुकिंग फुल है. इसके अलावा लगातार सरिस्का के अधिकारियों के पास सरिस्का की जानकारी लेने के लिए फोन आ रहे हैं.

alwar news, अलवर न्यूज़, सरिस्का में बाघ, Tourists at Sariska
सरिस्का में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

By

Published : Jan 2, 2021, 3:24 AM IST

अलवर.सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ ही यहां आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी हैं. सरिस्का 886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. सरिस्का में 10 बाघिन, 6 बाघ व 6 शावक हैं. इसके अलावा सरिस्का में 500 से अधिक पैंथर, सियार, लोमड़ी, बारहसिंघा नीलगाय सैकड़ों वन्यजीव है, जो जंगल क्षेत्र में रहते हैं. जंगल में पर्यटकों के घूमने के लिए 4 रूट बनाए गए हैं, जिन पर पर्यटक सफारी का आनंद लेते हैं.

पढ़ें:कालवा में 53 मोरों की मौत पर हनुमान बेनीवाल ने जताया दुख, ट्वीट कर की जांच की मांग

सरिस्का में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. इनको देखने के लिए पर्यटकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. साल 2020 में सरिस्का में छह नए शावकों का जन्म हुआ है. सरिस्का में प्रतिदिन 700 से अधिक पर्यटक घूमने के लिए आ रहे हैं. सरिस्का के अधिकारियों के पास सरिस्का की जानकारी लेने के लिए फोन आ रहे हैं.

सरिस्का में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

सरिस्का के अधिकारियों की मानें तो आगामी तीन से चार दिनों तक सरिस्का में पर्यटक की घुमने के लिए जिप्सी की ऑनलाइन बुकिंग फुल है. सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि सरिस्का में 12 जिप्सी व 12 कैंटर ऑनलाइन फुल है. इसके अलावा बाला किला स्थित बफर जोन सफारी में भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. साथ ही सरिस्का के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.

पढ़ें:बिजली कनेक्शन देने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते सीसीए गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा

सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि लगातार बाघों की संख्या बढ़ने के कारण सरिस्का में आने वाले पर्यटकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. सरिस्का में प्रतिदिन यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बाघों की साइटिंग हो रही है. बाघ एसटी-9 के लिए प्रतिदिन पर्यटकों की साइटिंग हो रही है. 1 अक्टूबर से सरिस्का कोबरा पर्यटकों के लिए खोला गया था. अलवर में सरिस्का के अलावा कई अन्य पर्यटन स्थल है. नए साल के मौके पर अलवर की डिमांड ज्यादा रहती है. हर साल नए साल का जश्न मनाने के लिए अलवर हजारों पर्यटक आते हैं. गौरतलब है कि अलवर एनसीआर का हिस्सा है. दिल्ली व जयपुर के मध्य में होने के कारण अलवर आना आसान रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details