अलवर.जिले में हर माह 10 से 12 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. इसमें युवा, महिला, युवती व दिव्यांग शामिल हैं. हर माह एक करोड़ से अधिक रुपए युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए जाते हैं. अलवर के रोजगार कार्यालय में हजारों की संख्या में युवा रजिस्टर्ड हैं, लेकिन हर माह उनमें उनकी संख्या में कमी में बढ़ोतरी होती है.
युवाओं को तीन हजार, युवतियों को 3500 रुपए और दिव्यांगों को अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से भत्ते मिलते हैं. हर साल युवाओं को रोजगार के ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रिन्यूअल कराना पड़ता है. 31 जुलाई तक 2000 से ज्यादा युवा अपना रिनुअल करा चुके हैं. बड़ी संख्या में युवा अभी अपना रिन्यूअल कराने से वंचित हैं. रोजगार कार्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर यह पूरी प्रक्रिया होती है.