अलवर.शहर के अरावली विहार थाने के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि परिवादी रामस्वरूप मीणा पुत्र स्वर्गीय गोपी राम मीणा उम्र 60 साल निवासी बी 208 के सामने मालवीय नगर ने 1-5-21 को रिपोर्ट दर्ज कराया.
इस रिपोर्ट में कहा गया कि वह 5-4-21 को रात करीब 9:30 बजे अपने घर के बाहर सड़क पर फोन से अपने रिश्तेदार से बात कर रहा था. तभी मोटरसाइकिल पर 4 युवक आए और प्रार्थी के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए. इस पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई.