राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मॉब लिंचिंग : अलवर में फिर बेकाबू हुई भीड़, बच्चा चोर समझ युवक को 100 से अधिक लोगों ने जमकर पीटा - बच्चा चौर गिरोह अफवाह

अलवर जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है शहर के सदर थाना इलाके में पापड़ी मोड़ के पास एक गाड़ी चालक को बच्चा चोर समझ लिया और जमकर पिटाई कर दी.

mob lynching alwar news, मॉब लिंचिंग अलवर न्यूज

By

Published : Aug 31, 2019, 5:59 PM IST

अलवर.शनिवार को अलवर के पुनहाना के शिकरावा गांव निवासी हाकम अली को लोगों ने बच्चा चोरी के शक पर पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.

अलवर जिला मॉब लिंचिंग के लिए देशभर में बदनाम हो चुका है. प्रदेश में मॉब लिंचिंग का नया कानून बनने के बाद भी यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के पापड़ी मोड़ के पास लोगों ने एक स्विफ्ट गाड़ी सवार चालक को बच्चा चोरी के शक पर पीट दिया. हंगामा बढ़ने पर लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ेंःभीड़तंत्र हावीः अलवर, जोधपुर के बाद अब उदयपुर में भी भीड़ ने बच्चा चोर समझ किन्नर को बुरी तरह पीटा...पुलिस ने छुड़ाया

पुलिस ने बताया कि घायल का इलाज सामान्य अस्पताल में चल रहा है. तो वहीं घायल का नाम हातिम अली निवासी पुनहाना स्थित शिकरावा गांव है. सदर थाना के हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए हकिम अली को लोगों के चंगुल से बचाया. लोगों ने कहा कि अगर सुंदर सिंह समय पर पहुंचकर लोगों को नहीं रोकते तो बड़ी घटना हो सकती थी. इस घटना में सुंदर सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए सैकड़ों लोगों की भीड़ से हातिम अली को बचाया है.

अलवर में बच्चा चोरी के शक में 100 से अधिक लोगों ने एक युवक को पीटा

पुलिस ने हतिम अली के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. तो वहीं राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में उसका इलाज जारी है. पुलिस ने कहा कि बच्चा चोरी के शक पर लोगों ने युवक को पीट दिया. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है कि हातिम अली पापड़ी मोड़ के पास किस काम के लिए गया था.

पढ़ेंः बजरी माफिया और पुलिस मुठभेड़ मामलाः दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का चलेगा केस

पुलिस का कहना है किस घटना में घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक पिटाई का आधिकारिक कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस ने कहा कि इसकी भी जांच पड़ताल चल रही है कि लोगों ने हातिम अली को क्यों पीटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details