अलवर. जिले के उमरेण गांव में बाइक चोरी करते हुए दो चोरों को लोगों ने पकड़ कर जमकर (Mob beats up two bike thieves ) पीटा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
उमरेण कस्बे में चोरों ने मौका देखा और बाइक का लॉक तोड़ दिया. माही ज्वेलर्स दुकान के सामने बाइक खड़ी बाइक को दो चोर चोरी कर रहे थे. माही ज्वेलर्स दुकानदार के लगे सीसीटीवी कैमरे में पुरी घटना कैद हो गई. ज्वेलर्स की दुकान पर बैठे स्टाफ ने कैमरे की रिकॉर्डिंग में यह पूरी घटना देखी और तुरंत दुकान पर बैठे लोगों ने चोरों को पकड़ लिया. इस दौरान शोर-शराबा सुनकर आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी. भीड़ ने दोनों चोरों को जमकर पीटा.