अलवर (बानसूर).विधायक शकुंतला रावत अपने विधानसभा बानसूर क्षेत्र दौरे पर रहीं. जहां विधायक शकुंतला रावत ने बानसूर में कोरोना योद्धाओं का माला और शाल उढ़ाकर स्वागत किया.
इस मौके पर विधायक रावत ने बानसूर में सफाई कर्मचारी, पुलिस अधिकारी, चिकित्सा कर्मचारी तथा अधिकारियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया.
उनके द्वारा कोरोना महामारी के समय किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई. तथा उनके कार्यों को सेल्टयू किया. साथ ही जनता से अपील की कि सभी इन लोगों का सम्मान करें और इनकी सहायता और सहयोग करें.
पढ़ें:अलवरः बदमाश हेमन्त उर्फ काला अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
इस मौके पर सरपंच जनप्रतिनिधि सज्जन कुमार शर्मा, भौरेलाल बागड़ी, एसडीएम, थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा, तहसीलदार, जगदीश बैरवा, विकास अधिकारी सहित पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे.