अलवर. जिले के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को कोरोना वायरस का सेंटर बनाया हुआ है. यहां 200 से अधिक लोग भर्ती हैं. बीते दिनों अलवर में मिले जमातियों को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती कराया गया था. 28 दिन के क्वॉरेंटाइन के बाद 48 जमातियों को अलवर के कटले स्थित रैन बसेरे में शिफ्ट किया गया. रविवार को जमाती हंगामा मचा रहे थे.
इस पर रैन बसेरे के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए मामले की सूचना शहर विधायक तक पहुंची. कुछ देर में शहर विधायक संजय शर्मा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने जिला कलेक्टर से बात की और जमातियों को अन्य जगह पर शिफ्ट करने के लिए कहा. कुछ देर तक सुनवाई नहीं होने पर शहर विधायक अपने समर्थकों के साथ रैन बसेरे के बाहर धरने पर बैठ गए.