अलवर. सरिस्का में नए गांव जोड़ने का विधायक कांति प्रसाद मीणा ने विरोध किया है. उनका कहना है कि सरिस्का में गांव जोड़ने से पशुधन प्रभावित होगा. सरिस्का में पशुओं को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. यहां के लोग जमीनों का विचार नहीं कर सकेंगे.
कांति प्रसाद मीणा ने कहा कि सरिस्का में बसे गांवों को पहले ही मूलभूत सुविधाओं की कमी है. सरकार उनको विस्थापित नहीं कर सकी ना वहां मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ. जिसके अनेक गांव के लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही है. विधायक ने कहा कि जब दर्रा अभयारण्य में एलिवेटेड रोड बन सकता है तो यहां क्यों नहीं. असल में अलवर में सांसद व विधायक कमजोर हैं, फिर भी अब हम इस मसले को केंद्र सरकार तक लेकर जाएंगे.