राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः नाना के घर से लापता हुई 12 साल की बच्ची...3 दिन बाद मिली

अलवर के गणपति विहार से 3 दिन पहले लापता हुई बालिका शनिवार को मिल गई. बालिका मंदबुद्धि है जिस वजह से वह घर का पता नहीं बता पा रही थी. इस पर पुलिस ने सीडब्ल्यूसी के माध्यम से बालिका को परिजनों को सौंप दिया.

अलवर में लापता बच्ची, Missing girl in Alwar
लापता हुई बच्ची 3 दिन बाद मिली

By

Published : May 17, 2020, 5:59 PM IST

अलवर. जिले के गणपति विहार अंडर बाईपास के पास से 3 दिन पहले नाबालिग बच्ची लापता हो गई थी. जिसे शनिवार को शिवाजी पार्क थाना पुलिस विजय मंदिर चौकी से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि बच्ची का नाम दिव्या सैनी है और यह 12 साल की है. बच्ची मंदबुद्धि होने के कारण रास्ता भटक गई थी. जो अपने नाना के घर से 3 किलोमीटर दूर विजय मंदिर चौकी पर पैदल ही पहुंच गई थी.

लापता हुई बच्ची 3 दिन बाद मिली

अरावली विहार थाना अधिकारी मालीराम कुमार ने बताया कि गणपति विहार अंडर बाईपास के पास से 3 दिन पहले एक नाबालिग बालिका लापता हो गई थी. बालिका के पिता रमेश सैनी ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इस पर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाते हुए बालिका की तलाश शुरू की.

पढ़ेंःसैन समाज का दर्द, कहा- खाने के लाले पड़ गए, हमारी भी दुकान खुलवा दो साहब

थाना अधिकारी ने बताया कि बच्ची कुछ दिन पहले भी घर से गायब हो गई थी उस समय भी बड़ी मशक्कत के बाद उसे चाइल्ड लाइन ने खोजा था. हालांकि बालिका मंदबुद्धि है जिस वजह से घर का पता भी नहीं बता पा रही थी. इस पर पुलिस ने सीडब्ल्यूसी के माध्यम से बालिका को परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details