राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर के पिनान में ATM मशीन को उखाड़ कर ही ले भागे बदमाश! - अलवर पुलिस जांच में जुटी

अलवर के राजगढ़ इलाके के बदमाश ATM मशीन को ही ले उड़े. लोगों को सुबह इसकी भनक लगी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

ATM Machine
ATM मशीन साफ

By

Published : Aug 21, 2021, 2:15 PM IST

अलवर: अलवर स्थित पिनान कस्बे में बदमाश ATM मशीन ही ले उड़े. वारदात बाईपास चौराहे पर घटी. जहां एक निजी बैंक एटीएम मशीन को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि मशीन में एक लाख से अधिक की राशि थी.

नियम बदलते ही ATM पर डाका, गैस कटर से काटकर ले उड़े 12 लाख

शनिवार सुबह लोगों को एटीएम उखाड़े जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.

जानिए पूरा मामला: अलवर के राजगढ़ थाना एरिया में पिनान कस्बे के बाईपास चौराहा पर इंडिकैश बैंक का एटीएम इंस्टॉल किया गया था. ये एक दुकान में लगा था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात बदमाश इसी एटीएम मशीन को उखाड़ ले भागे. अपने मंसूबे को पूरा करने के लिए बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़ डाला.आसपास के लोगों ने जब देखा तो एटीएम मशीन भी गायब थी। लोगों ने घटना की जानकारी बैंक के कर्मचारियों को दी, जिनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

एक लाख रुपए किए पार:जांच में पता चला है कि इस एटीएम मशीन में 1 लाख 10 हजार रुपए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. एटीएम मशीन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

पुलिस जांच में जुटी:बदमाशों ने एटीएम को कैसे अखाड़ा और एटीएम मशीन को अपने साथ किस वाहन में लेकर गए हैं, यह सवाल पुलिस के सामने पहेली बना हुआ है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details