अलवर. जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैथना गांव में तपस्वी मंदिर में महंत के साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया है. 6 से अधिक बदमाशों ने आश्रम में सो रहे महंत पर सरिए से हमला कर दिया. साथ ही आश्रम में रखे करीब दो लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद महंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ेंःजालोरः 12 घंटे बाद ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया देशाराम को
कठूमर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घायल महंत का मेडिकल करवाया है. महंत ने बताया कि वह रात को मंदिर के ऊपर बने आश्रम के कमरे में सो रहे थे. जबकि उनके साथी नीचे सो रहे थे. रात में 6 से अधिक बदमाशों ने आकर उनके गेट की कुंडी बजाई. जैसे ही गेट खोला तो बदमाशों ने हमला कर दिया. साधु ने एक बदमाश को नीचे गिरा लिया. उसके अन्य साथियों ने साधु के सिर पर वार कर दिया. घटना में साधु गम्भीर रूप से घायल हो गए. बदमाश कमरे में रखे दो लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.
पढ़ेंः50 वर्षीय महिला ने टांके में कूदकर की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
कुछ देर बाद मामले की जानकारी आसपास के लोगों को लगी. उन्होंने साधु को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर रैफर कर दिया. पुलिस ने अस्पताल में भर्ती साधु के बयान दर्ज किए हैं व मामले की जांच शुरू कर दी गई है.