अलवर. अलवर जिला एक बार फिर से शर्मसार हुआ है. अलवर में रेप, गैंगरेप और बच्चों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहा है. शुक्रवार रात अलवर शहर में दो बच्चियों के साथ जबरदस्ती ओरल सेक्स करने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
2 मासूमों के साथ छेड़छाड़ पर्यटन के लिए विश्व भर में जाने जाने वाला अलवर अब क्राइम के चलते बदनाम हो रहा है. जिले में आए दिन रेप, गैंगरेप और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही है. ऐसे में पुलिस व प्रशासन बेअसर साबित हो रहे है. अलवर शहर में शुक्रवार रात को दो बच्चियों के साथ ओरल सेक्स की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में रहने वाला एक युवक 10 और 7 वर्षीय दो बालिकाओं को अपने साथ ले गया और अपने घर ले जाकर उनके साथ अश्लील हरकत की. साथ ही उनके गुप्तांगों के साथ छेड़छाड़ की.
पढ़ें:जल्द ही KBC की हॉट सीट पर नजर आएंगे भरतपुर के बीएम भारद्वाज, बिग बी ने भेजी 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद
आरोपी ने दोनों बच्चियों को पैसे व शृंगार का सामान देकर उनके घर भेज दिया. घर पर जब बच्चियां आकर आपस में झगड़ रही थी तो इस पर परिजनों की निगाह पड़ी. उन्होंने उनके पास मिले सामान के बारे में पूछताछ की. इस पर दोनों बच्चियों ने पूरी घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी. परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं दोनों पीड़िताओं की शनिवार को डॉक्टरी जांच कराई जाएगी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले की जांच डिप्टी एसपी को दी है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा तो वहीं महिला थाने पर पहुंचकर अपना विरोध जताया. पुलिस ने लोगों को समझाया और तुरंत मामला दर्ज किया.