किशनगढ़बास (अलवर). कस्बे के पंचायत समिति के सभागार भवन मे श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
जनसुनवाई में श्रममंत्री बोले- राज बदल गया है, संभल कर कार्य करें अधिकारी - Rajasthan
श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की हिदायत भी दी...
जनसुनवाई के दौरान राज्य मंत्री ने अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार बदल गई है और अपने काम करने का तरीका भी बदलें. ऐसा नहीं होने पर खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मंत्री ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी तवज्जो देने की बात कही. साथ ही अधिकारियों को क्षेत्र मे चल रहे अवैध कार्यो पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आमजन के हित में चलाई जा र ही सरकार की योजनाओं पर विशेष ध्यान दें, जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके.