अलवर. शनिवार को श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने जोहड़ खुदाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया. तपती धूप में श्रम मंत्री जूली ने देखा की तेज गर्म हवा के बाद भी श्रमिक लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए काम कर रहे हैं. इंदौक की ढाणी में जोहड़ खुदाई कार्य पर पहुंचे श्रम मंत्री को महिला श्रमिकों ने बताया की दोपहर में बढ़ते तापमान के कारण काम करना मुश्किल हो जाता है.
इस जोहड़ में पत्थर, कंक्रीट और टाइट मिट्टी है जहां पर गेती और कुदाल से ही खोदना पड़ रहा है. जिसके चलते हाथों में भी छाले पड़ गए हैं. तेज धूप और बढ़ते तापमान से परेशानी हो रही है. इस पर मंत्री टीकाराम जूली ने बताया की मुख्यमंत्री और पंचायत राज मंत्री से बात करके समय कम करवाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया की मजदूरी 199 से बढ़ाकर 220 रुपए प्रतिदिन कर दी गई है. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने मौके पर मास्टर रोल को चेक किया जहां जोहड़ खुदाई पंचवीर वाले स्थान पर 50 श्रमिक पंजीयन थे.