राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने जोहड़ खुदाई कार्य का किया औचक निरीक्षण - ईटीवी भारत की खबर

अलवर में शनिवार को श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने जोहड़ खुदाई कार्य का निरीक्षण किया. श्रम मंत्री ने मौके पर मौजूद विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही कहा कि यह प्रयास किया जाए कि श्रमिकों को निरंतर काम मिलता रहे.

टीकाराम जूली ने किया निरीक्षण, Tikaram Julie inspected NREGA work
टीकाराम जूली ने जोहड़ खुदाई कार्य का किया निरीक्षण

By

Published : May 23, 2020, 8:59 PM IST

अलवर. शनिवार को श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने जोहड़ खुदाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया. तपती धूप में श्रम मंत्री जूली ने देखा की तेज गर्म हवा के बाद भी श्रमिक लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए काम कर रहे हैं. इंदौक की ढाणी में जोहड़ खुदाई कार्य पर पहुंचे श्रम मंत्री को महिला श्रमिकों ने बताया की दोपहर में बढ़ते तापमान के कारण काम करना मुश्किल हो जाता है.

टीकाराम जूली ने जोहड़ खुदाई कार्य का किया निरीक्षण

इस जोहड़ में पत्थर, कंक्रीट और टाइट मिट्टी है जहां पर गेती और कुदाल से ही खोदना पड़ रहा है. जिसके चलते हाथों में भी छाले पड़ गए हैं. तेज धूप और बढ़ते तापमान से परेशानी हो रही है. इस पर मंत्री टीकाराम जूली ने बताया की मुख्यमंत्री और पंचायत राज मंत्री से बात करके समय कम करवाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया की मजदूरी 199 से बढ़ाकर 220 रुपए प्रतिदिन कर दी गई है. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने मौके पर मास्टर रोल को चेक किया जहां जोहड़ खुदाई पंचवीर वाले स्थान पर 50 श्रमिक पंजीयन थे.

पढ़ेंःईद की खुशियों से पहले घर में पसरा मातम, एक ही परिवार के 4 लोगों ने सड़क हादसे में गंवाई जान

इस दौरान मौके पर मौजूद विधवा श्रमिक इंदिरा देवी और मीना देवी ने बताया उनके छोटे बच्चे हैं. घर परिवार का पालन पोषण करना है. इसलिए उन्हें लगातार मनरेगा में काम दिया जाना जरूरी है. जिससे उनके सामने भूखे रहने की नौबत नहीं आए. श्रम मंत्री ने मौके पर मौजूद विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर उन्हें निरंतर कार्य उपलब्ध करवाने की बात कही. जोहड़ कार्य निरीक्षण के दौरान मौके पर उपखंड अधिकारी अलवर योगेश, विकास अधिकारी, कालूराम मीणा, मालाखेड़ा तहसीलदार अनुराग हरित, अलवर तहसीलदार पिंकी गुर्जर सहित ग्राम विकास अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details