अलवर. श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहुंचकर करीब ढाई सौ पीपीई किट का वितरण किया. इस मौके पर श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
श्रम मंत्री ने पीपीई किट का किया वितरण श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पूरे हरियाणा मेवात से जुड़े हुए लोग आते हैं और कोरोना काल के समय हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बहुत ही अच्छा कार्य किया. कोरोना के दौरान यहां भर्ती हुए मरीजों को अच्छे से देखभाल कर उनको अच्छा इलाज दिया गया.
हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, जांच योजना सहित अन्य सरकार की ओर से चलने वाली योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है. भामाशाह योजना चल रही थी, लेकिन उसको अब महात्मा गांधी आयुष्मान भारत योजना में तब्दील करके मरीजों को उसका लाभ मिल रहा है.
पढ़ें-राजस्थान में Petrol Diesel के Price में फिर उछाल, पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 38 पैसे हुआ महंगा
महात्मा गांधी आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा नहीं होगा और इसको लेकर अब हॉस्पिटल में दवाइयों को भी बढ़ाया गया है. साथ ही पचास साठ लाख लोगों को इस योजना से जोड़ा गया है। जो पहले नहीं जुड़े हुए थे. इस मौके पर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सुनील चौहान, वरिष्ठ डॉक्टर राजीव गुप्ता, डिप्टी कंट्रोलर सुशील बत्रा सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.