राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डॉक्टर्स डे 2020: श्रम राज्यमंत्री ने चिकित्सकों को भेंट की पीपीई किट - श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली

हर साल 1 जुलाई राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में अलवर में इस दिन को और खास बनाने के लिए श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने चिकित्सकों को पीपीई किट भेंट की.

चिकित्सकों को मिली पीपीई किट, Physicians got PPE kit
श्रम राज्यमंत्री ने चिकित्सकों की हौसला अफजाई की

By

Published : Jul 1, 2020, 11:01 PM IST

अलवर. श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने बुधवार को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सकों को सम्मान स्वरूप पीपीई किट भेंट की. इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. ओम प्रकाश मीणा, पीएमओ डॉ. सुनील चौहान,उपनिदेशक डॉ. सुनील बत्रा, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉक्टर मोहन लाल सिंधी और डॉ. अशोक महावर सहित अन्य चिकित्सक और स्टाफ उपस्थित रहे.

श्रम राज्यमंत्री ने चिकित्सकों की हौसला अफजाई की

इस दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरी दुनिया में मानव जाति संकट में आ गई है. इस स्थिति में प्रथम पंक्ति के योद्धा के रूप में जिस प्रकार चिकित्सकों ने पूरी दुनिया में अपनी अथक सेवाएं प्रदान की है, वह बहुत अनुप्रेणीय है.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चिकित्सक कोरोना वायरस पीड़ित रोगियों का उपचार अपना जीवन जोखिम में डालकर कर रहे हैं, वह मानवता की सेवा में सबसे बड़ी मिसाल है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों की सलाह के अनुसार इस महामारी की रोकथाम के लिए कदम उठा रही है.

चिकित्सकों को मिली पीपीई किट

पढ़ेंःकोरोना से जंग: लोगों को जागरूक करने के लिए नागौर में प्रदर्शनी का आगाज

राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ निरंतर चिकित्सकीय सुविधाओं में इजाफा कर रही है. श्रम मंत्री ने कहा कि चिकित्सकों की मांग के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं अस्पताल में मुहैया कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details