अलवर.भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने बीते दिनों अपनी ही पार्टी को घेरते हुए कहा कि जिस तरह से केंद्र में विपक्ष नहीं है, उसी तरह से प्रदेश सरकार के सामने भी विपक्ष नहीं है. विपक्षी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. इस बयान पर बोलते हुए प्रदेश सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि भाजपा के हालात खराब हैं. ऐसे में रोहिताश कुमार ने यह बात सही कही है, वह पार्टी से उठ चुके हैं, इसलिए उन्होंने सच कहा है.
अलवर पहुंची कांग्रेस सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के हालात खराब है. कुछ नेता रसोई चला रहे हैं, तो कुछ अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ हो चुके हैं. कई बार भाजपा में पोस्टर विवाद हो चुका है. बात ही बातों में ममता भूपेश ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा एक बड़े नेता के कार्यक्रम में पोस्टर से पार्टी के बड़े नेताओं के चेहरे गायक थे. उन्होंने कहा कि पार्टी में यह कोई नया नहीं है, इस तरह की कलर चलती है. यह हालात सबके सामने हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गोदी मीडिया सच दिखाने की जगह केवल भाजपा के बखान में लगी हुई है.
उन्होंने कहा कि राज्यसभा और लोकसभा के सांसद मिलाकर राजस्थान से करीब 32 भाजपा के सांसद हैं, लेकिन आज तक किसी भी सांसद ने केंद्र सरकार या देश के प्रधानमंत्री को पत्र नहीं लिखा कि राजस्थान को अन्य राज्यों की तरह समानता से बेड सीन वर्जन मिली चाहिए. जनता ने मोदी सरकार को अपना समर्थन दिया और युवाओं ने वोट दिए. इन हालातों में अगर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रोहिताश कुमार ने जो कहा है, वो एकदम ठीक है.