राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर काम कर रही हैः मंत्री ममता भूपेश - Mission Lisa News

प्रदेश सरकार में मंत्री ममता भूपेश सोमवार को अलवर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मिशन लीसा नाम से एक नया मोबाइल एप बनाया है, जिसको डाउनलोड करने से कोरोना से बचाव को लेकर नई जानकारियां मिल सकेंगी.

Mamta Bhupesh on Alwar tour,  Indira Rasoi Latest News
गहलोत सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर काम कर रही हैः मंत्री ममता भूपेश

By

Published : Jun 23, 2020, 4:51 AM IST

अलवर. कोरोना के चलते प्रदेश सरकार की तरफ से प्रतिदिन नए नवाचार किए जा रहे हैं. सोमवार को प्रदेश सरकार में मंत्री ममता भूपेश अलवर पहुंची. उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां प्रतिदिन 25 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो रही है. इसके अलावा सरकार सभी वर्ग को लेकर काम कर रही है.

गहलोत सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर काम कर रही हैः मंत्री ममता भूपेश

मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि सरकार की तरफ से एक नया मोबाइल एप बनाया गया है, इसको डाउनलोड करने से लोगों को कोरोना संबंधित जानकारी मिलेगी. साथ ही मोबाइल एप के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 16 लाख श्रमिक राजस्थान में आए हैं, जबकि छह लाख श्रमिक राजस्थान से विभिन्न राज्यों में गए हैं. ऐसे में 16 लाख लोगों को जिला स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया गया है. साथ ही उनके रहने व खाने की व्यवस्था भी सरकार की तरफ से की जा रही है.

पढ़ें-प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग

भूपेश ने कहा कि ज्यादा ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. मंत्री ने कहा कि अलवर में पहली बार 80 हजार लोगों को नरेगा योजना के माध्यम से जोड़ा गया है, तो वहीं 25 करोड़ रुपए अब तक लोगों तक पहुंचाने का काम योजना के माध्यम से किया गया है.

मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि इंदिरा रसोई के नाम से प्रदेश सरकार ने नई योजना शुरू की है. इसके तहत सभी जिलों में इंदिरा रसोई खोली जाएगी. इन रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा. इस योजना पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे. सभी जगहों पर इन रसोइयों को खोला जाएगा और उचित दर पर लोगों को भोजन मिलेगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष में क्षेत्र के करोड़ रुपए लोगों की तरफ से जमा कराया गया है. राजस्थान में रहने वाले व्यक्ति के लिए प्रदेश एक परिवार की तरह है. ऐसे में बहुत से लोगों ने सहायता कोष में पैसा जमा किया, लेकिन उन्होंने इसकी कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा सरकारी कर्मचारी जो अभी काम कर रहे हैं, सभी को समान रखते हुए सभी के लिए 50 लाख बीमा योजना सरकार की तरफ से लागू की गई.

मंत्री भूपेश ने कहा कि केंद्र सरकार ने सांसद निधि की दो किस्तें वापस ले ली है, जबकि गहलोत सरकार ने सभी विधायकों को विधायक कोष की राशि दी है. उन्होंने सभी विधायकों से अपील करते हुए कहा कि विधायक निधि का पैसा स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होना चाहिए जिससे लोगों को राहत मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details