अलवर. हाथरस की घटना पर बोलते हुए प्रदेश सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने उत्तर प्रदेश सरकार भाजपा पर तीखा हमला बोला और उत्तर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी घटनाएं हो रही है, लेकिन सरकार उन मामलों को छुपाने में नहीं लगी है. इस तरह की घटना करने वाले व्यक्ति ना तो किसी पार्टी के होते हैं ना ही किसी समाज के सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के बाद से लगातार देश में राजनीतिक बयान बाजी आरोपों का सिलसिला चल रहा है. उत्तर प्रदेश के विपक्षी दल योगी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं.
दूसरी तरफ एक दूसरे के ऊपर आरोपों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोकने की घटना के बाद कांग्रेस की तरफ से लगातार भाजपा पर हमला किया जा रहा है. ऐसे में भाजपा भी कांग्रेस शासित राज्यों का उदाहरण देती हुई नजर आ रही है. दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान भी तेजी से आगे हैं. तेजी से यहां घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में राजस्थान आए दिन बदनाम होता है. इस पर बोलते हुए प्रदेश सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि सरकार मामले को दबाने और आखिरी छुपाने में नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं और कुकर्म करने वाले लोग ना तो किसी पार्टी के होते हैं. ना ही किसी धर्म के ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानून सरकार की तरफ से बनाया गया है. कई तरह के बदलाव किए गए हैं, तो वहीं लगातार सरकार सजग है.