अलवर.अवैध खनन के लिए पूरे देश में बदनाम है. कुछ समय पहले देश की सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने भी अलवर सहित आसपास के क्षेत्र में फैली अरावली की श्रृंखला में अवैध खनन की बात कहते हुए कहा था कि अलवर क्षेत्र के 32 पहाड़ गायब हो चुके हैं. उन्होंने एफएसएआई का हवाला देते हुए कहा कि हाल ही में एफएससीआई की तरफ से एक सर्वे किया गया है, जिसमें यह बात सामने आई है.
उसके बाद न्यायालय के आदेश पर उन सभी जगहों की पहचान की गई. अवैध खनन के हालात देखे गए मामले पर लगातार सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई चल रही है. राजस्थान सरकार और खनन विभाग की तरफ से अपनी रिपोर्ट पेश की जा चुकी है. इन सबके बाद भी अलवर में खुलेआम अवैध खनन का खेल जारी है.
इन इलाकों में हो रहा अवैध कारोबार...
रामगढ़, तिजारा, राजगढ़, थानागाजी, बानसूर, मुंडावर, भिवाड़ी सहित पूरे जिले में खुलेआम अवैध कारोबार चल रहा है. इस कारोबार में जुड़े लोग इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि किसी भी पुलिस अधिकारी, खनन अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी सहित सरकारी विभागों के अधिकारियों पर हमला करने, गाड़ी चढ़ाने, फायरिंग करने जैसी किसी भी तरह की घटना से नहीं चूकते हैं.
अलवर में नया मामला...
अवैध खनन के चलते अलवर में नया मामला सामने आया है. जिसमें खनन विभाग की टीम अवैध खनन करके भाग रहे एक ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी. उसी समय 5 से 6 बाइकों पर आए खनन माफिया के लोगों ने खनन विभाग की टीम पर पत्थर और हथियारों से हमला कर दिया.