राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: श्रम मंत्री के खिलाफ हुआ मेव समाज, धरने पर बैठे लोग...कहा- मंत्री को हटाओ

अलवर में मेव समाज (Mev society) श्रम मंत्री टीकाराम जूली (Labour Minister Tikaram Julie) के खिलाफ हो चुका है. श्रम मंत्री को मंत्री पद से हटाने की मांग की जा रही है. इसे लेकर मेव समाज ने अलवर में धरना दिया है. हजारों की संख्या में समाज के लोग मौजूद हैं.

Labour Minister of state Tikaram Julie
Labour Minister of state Tikaram Julie

By

Published : Nov 8, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 5:00 PM IST

अलवर. जिले में मेव समाज (Mev Society) के लोगों और नेताओं ने श्रम मंत्री टीकाराम जूली (Labour Minister Tikaram Julie) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरोप लगाया जा रहा है कि मंत्री के इशारे पर पुलिस ने समाज के कुछ वरिष्ठ लोगों का अपमान किया. साथ ही पंचायत चुनाव में भी समाज के लोगों के साथ भेदभाव के आरोप लगाए गए हैं. मेव समाज के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नसरू खान ने मांग की है कि श्रम मंत्री को पद से हटाया जाए.

पंचायत चुनाव में अनदेखी और समाज के वरिष्ठों के अपमान के आरोपों को लेकर मेव समाज ने जिले के प्रताप ऑडिटोरियम के पास धरना दिया है. मेव समाज के इस धरने में हजारों की संख्या में लोग जुटे हैं. समाज के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात करने के लिए उनके निवास पर पहुंच चुके हैं. नेताओं ने कहा कि जूली के इशारे पर उनके समाज के वरिष्ठ व सम्मानीय लोगों का अपमान किया गया. समाज के खिलाफ जिले में साजिश हो रही है.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली को हटाने की मांग

पढ़ें.अलवर के चूड़ी मार्केट की एक दुकान में लगी भीषण आग

लोगों का आरोप है कि पंचायत चुनाव के दौरान मेव समाज के कुछ उम्मीदवारों को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया. इसके अलावा कुछ प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में नहीं उतरने के लिए कांग्रेस द्वारा दबाव बनाने की बात कही. मेव समाज के नेताओं का आरोप है कि पंचायत चुनाव के दौरान समाज के मौलवी व कुछ वरिष्ठ नेताओं का पुलिस ने अपमान किया. पुलिस ने ऐसा श्रम मंत्री टीकाराम जूली के इशारे पर किया.

पढ़ें.बीजेपी की वैट कम करने की मांग, कटारिया ने कहा- गहलोत भी छोड़े अपनी हठधर्मिता वरना बीजेपी सड़कों पर उतरेगी

नसरू खान ने कहा कि श्रम मंत्री को उनके पद से हटाया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो समाज के लोग पंचायत करेंगे व धरना प्रदर्शन करेंगे. लेकिन किसी भी कीमत पर समाज के लोगों का अपमान होने नहीं देंगे. इसके अलावा समाज के नेता जमशेद ने कहा कि पंचायत चुनाव में मेव समाज को अनदेखा किया गया. उन्हें टिकट नहीं दिए गए. जो लोग चुनाव मैदान में उतरे, उन पर नाम वापसी का दबाव बनाया गया. मंत्री के इशारे पर पुलिस ने समाज के नेताओं का अपमान किया, जेल में किया. समाज यह बर्दाश्त नहीं करेगा.

Last Updated : Nov 8, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details