अलवर.शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले 14 दिन से चल रहे लॉकडाउन में गुरुवार से नई व्यवस्था के साथ सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक बाजार खोल दिए गए. इसमें घंटाघर के आस-पास के कुछ बाजारों को खोलने की अनुमति अभी नहीं दी गई है. जिसमें चूड़ी मार्केट व्यापारियों ने मार्केट बंद के खिलाफ गुरुवार को एकत्र होकर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया.
चूड़ी मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन भेदभाव की नीति अपना रहा है. जब सभी बाजार खोल दिए गए हैं तो उनका बाजार क्यों बंद रखा गया है. क्या इससे कोरोना खत्म हो जाएगा.
व्यापारियों ने कहा कि चूड़ी मार्केट के व्यापारियों की 80% दुकानें किराए पर है और उन्हें हर महीने 30 हजार से 40 हजार का किराया भी देना पड़ता है. इसके अलावा बिजली का बिल भी वे लोग भुगतान कर रहे हैं. जबकि दुकाने बंद पड़ी हुई है. फिर भी दुकान का बिल आ रहा है तो हम कहां से दे. इसके बावजूद बाजार बंद होने से आमदनी एक पैसा कि नहीं हो रही है.