अलवर.जिले के काला कुआं सेटेलाइट अस्पताल में सोमवार को मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक हुई. इस दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन की लाइन डालने, नए निर्माण कार्य कराने सहित कई अहम फैसले लिए गए. साथ ही शहर विधायक संजय शर्मा ने अस्पताल को विधायक कोष से करीब छह लाख का बड़ा जरनेटर दिया है. अस्पताल में नया हॉल बनाने और सांसद में विधायक निधि की ओर से कई अन्य मशीनें देने का भी फैसला लिया गया.
अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पर लगातार मरीजों का दबाव बढ़ रहा था. ऐसे में काला कुआं डिस्पेंसरी को कुछ साल पहले सेटेलाइट अस्पताल बनाया गया. उसके बाद से लगातार यहां पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. बड़ी संख्या में मरीज अभी यहां इलाज के लिए आने लगे हैं. मरीजों को यहां बेहतर जांच सुविधा मिलती है.
इसके अलावा प्रसव की भी सुविधा अस्पताल में है. ऐसे में यहां मरीजों का भार लगातार बढ़ रहा है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की तरफ से कुछ और सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं. इसको लेकर मेडिकल रिलीफ सोसायटी की सोमवार को एक बैठक हुई. इसमें शहर विधायक संजय शर्मा ने हिस्सा लिया. इस दौरान हॉस्पिटल के वार्डों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने और पाइप लाइन से ऑक्सीजन सप्लाई करने, अस्पताल के प्रथम मंजिल पर नया निर्माण कार्य कराने, मरीजों के लिए वेंटिलेटर अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने साथ ही जरूरत के हिसाब से कई अन्य उपकरणों का प्रस्ताव तैयार किया गया.