अलवर.चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पूर्व सांसद युवरानी महिंद्रा कुमारी की स्मृति में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अलवर में प्रदेश सरकार की तरफ से मेडिकल कॉलेज भवन बनाया जाएगा. अप्रैल में उसका भूमि पूजन होगा, तो वहीं आने वाले बजट में अलवर को शिशु अस्पताल सहित कई नई सौगात मिल सकती हैं.
पढ़ें- यहां इलाज से पहले देखी जाती है मरीज की कुंडली...जानिए, पूरी खबर
बजट में अलवर के लिए कई नई योजना
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि अलवर राजस्थान का सिंह द्वार है. यह जिला अन्य जिलों से बड़ा है, इसलिए यहां अपार संभावनाएं हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद यहां बेहतर काम किया जा रहा है. अलवर में जल्द ही जनता क्लीनिक खोले जाएंगे. इसके तहत तेजी से गहलोत सरकार काम कर रही है. मोहल्ला स्तर तक लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. जरूरत के हिसाब से सीएससी पीएससी खोलने की प्रक्रिया भी चल रही है. उन्होंने कहा कि अलवर में जल्द ही राज्य सरकार का मेडिकल कॉलेज बनेगा, तो वहीं आने वाले बजट में अलवर के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा होगी.
325 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि अलवर का एएसआईसी मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार के अधीन है, जिसका 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से भवन का निर्माण कराया गया, लेकिन आज तक सरकार ने उसको शुरू नहीं किया है. राज्य सरकार की तरफ से अलवर में 325 करोड़ रुपए की लागत से नया मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, अप्रैल के महीने में भवन का भूमि पूजन होगा. उसके बाद कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उसका काम पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही उसमें पहला सत्र भी शुरू किया जाएगा. यह प्रयास अलवर के लिए बड़ा ही कारगर रहेगा.