अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अलवर में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू होगा. इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है. साथ ही भिवाड़ी में सरकारी अस्पताल का एक्सटेंशन किया जा रहा है. इसके लिए जल्द ही जमीन चिन्हित करके नए अस्पताल भवन बनाया जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो चुका है.
अलवर में लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की डिमांड हो रही है. अलवर के साथ के अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुका है. लेकिन अलवर में अभी मेडिकल कॉलेज का काम शुरू नहीं हुआ. अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. अलवर में दो मेडिकल कॉलेज होंगे. उन्होंने कहा कि अलवर में 24 नए ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे इसके तहत 7 ऑक्सीजन प्लांट जिला मुख्यालय पर रहेंगे. ऐसे में आने वाले समय में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं रहेगी.