राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: मत्स्य विश्वविद्यालय ने PG कक्षाओं की परीक्षा के लिए जारी किया Time Table

राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य यूनिवर्सिटी ने स्नातक के बाद अब पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. पीजी की परीक्षाएं 29 सितंबर से 3 नवंबर तक चलेंगी. जल्द ही विश्वविद्यालय के तरफ से साइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए जाएंगे. कोरोना के चलते छात्रों को खास सावधानी बरतनी होगी.

राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य यूनिवर्सिटी अलवर की खबर यूनिवर्सिटी का टाइम टेबल जारी मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर पीजी कक्षा का एग्जाम टाइम टेबल Raj Rishi Bhartrihari Matsya University  News of alwar  University time table released  Matsya University Alwar  PG class exam  Timetable released
जारी किया टाइम टेबल

By

Published : Sep 25, 2020, 2:30 PM IST

अलवर.मत्स्य विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं. इसमें 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. विश्वविद्यालय की तरफ से अब स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराई जाएंगी. आगामी 29 सितंबर से स्नातकोत्तर की परीक्षाएं शुरू होंगी. यह परीक्षाएं 3 नवंबर तक चलेंगी.

बता दें कि परीक्षाओं में 7 हजार 985 छात्र बैठेंगे. तीन पारियों में परीक्षाएं आयोजित होंगी. सुबह 8 बजे से 10 बजे तक, दोपहर 11.30 से 1.30 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षाएं होंगी, जिन विद्यार्थियों का पीजी प्रीवियस में कोई पेपर ड्यू है, तो उसे भी परीक्षाएं देनी होगी. परीक्षाओं के बीच विद्यार्थी और उसके परिवार का कोई सदस्य कोरोना संक्रमित हो जाता है या कोरोना संबंधित अन्य उचित कारण, जिसकी वजह से परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाता है तो उसे अपनी अंतिम परीक्षा समाप्ति के तीन दिवस के अंदर उचित प्रमाण पत्र और दस्तावेज विश्वविद्यालय की ईमेल आईडी पर भेजने होंगे. विद्यार्थी दस्तावेज या प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय में जमा करा सकते हैं. यदि परीक्षा में उपस्थित न होने का उचित प्रमाण पत्र या दस्तावेज विश्वविद्यालय में उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो ऐसे विद्यार्थियों को बाद में आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:डूंगरपुर हिंसक आंदोलन पर CM गहलोत ने कहा- किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, आज होगी वार्ता

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से खास सावधानी बरती जा रही है. सभी कॉलेज प्रशासन को गाइडलाइन जारी करते हुए सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. विद्यार्थी परीक्षा समाप्त होने पर अपनी सीट पर ही रहेगा. एक-एक करके छात्रों को छोड़ा जाएगा. सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र पर कुछ खास निर्देश विश्वविद्यालय की तरफ से प्रिंट कराए गए हैं. छात्रों को उनकी पालना करनी होगी. इसके अलावा परीक्षा के दौरान मास्क का उपयोग करना होगा. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा, परीक्षाएं केवल 2 घंटे की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details