राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर के राजगढ़ में मातृ सम्मेलन का आयोजन - अलवर सांसद महंत बालक नाथ

अलवर के राजगढ़ में केदारनाथ धामाणी आदर्श विद्या मंदिर में सोमवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में अलवर सांसद महंत बालक नाथ मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि माता बच्चे की प्रथम गुरु है

अलवर की खबर,  alwar news,  राजगढ़ में मातृ सम्मेलन,  matra sammelan in Rajgarh
राजगढ़ में मातृ सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Jan 7, 2020, 5:36 PM IST

राजगढ़ (अलवर).कस्बे के बंकट की कोठी स्थित केदारनाथ धामाणी आदर्श विद्या मंदिर में सोमवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस आयोजन में अलवर सांसद महंत बालक नाथ मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए.

राजगढ़ में मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ

इस अवसर पर सांसद बालकनाथ ने कहा कि माता बच्चे की प्रथम गुरु है. उन्होंने कहा कि माता अपने बालकों को योग्य और संस्कारवान बनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाती है. इस अवसर पर उन्होंने अलवर के जल संकट के बारे में कहा कि अटल भूजल योजना से जल संकट का समाधान होगा. जिससे प्रत्येक जिलेवासी को पानी उपलब्ध हो सके और भूजल स्तर बढ़ सके.

पढ़ेंः अलवरः पूर्व नौसैनिकों ने रखी अपनी समस्याएं, बच्चों का हुआ सम्मान

इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए सांसद बालकनाथ ने इसके फायदे अपने क्षेत्र में लेने की बात कही. इससे पूर्व सांसद बालक नाथ ने अपने गुरु महंत चांदनाथ की ओर से विद्यालय में बनाये गए कक्षा-कक्ष का लोकार्पण किया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती और संस्थान जयपुर के सह मंत्री, विजय सिंह फौजदार ने विद्या भारती विद्यालय चलाने के उद्देश्य से अवगत कराया.

पढ़ेंः गीतानंद शिशु अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड में आग लगने की घटना में दो एजेंसी हुई आमने-सामने, अब एक-दूसरे की बात रहे गलती

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विजय समर्थ लाल मीणा, आदर्श शिक्षा समिति के जिला व्यवस्थापक हरिशंकर, नगर पालिका चेयरमैन ज्योति सैनी, आदर्श शिक्षा समिति अलवर के जिला सचिव सतीश शर्मा ने इस आयोजन में अपने विचार रखे. इससे पहले अतिथियों ने भारत माता की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य मुकेश चंद गुप्ता ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details