अलवर.आगरा रूट की ट्रेनें एक माह तक अलवर रेल मार्ग से संचालित होंगी. ऐसे में अलवर जंक्शन सहित आसपास क्षेत्र के जंक्शन पर लोगों को थोड़े वक्त के लिए रोजगार मिलेगा. साथ ही अलवर जंक्शन पर लोगों की आवाजाही बढ़ेगी. लंबे समय तक लागू लॉकडाउन के बाद रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, लेकिन उसके बाद भी हालातों में कोई सुधार नहीं हुआ है. साथ ही अलवर से मथुरा आगरा सहित विभिन्न शहरों में जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. आगरा कैंट मंडल के कोसीकला स्टेशन पर चौकी रेलवे लाइन डालने और यार्ड का कार्य किया जा रहा है. इसलिए आगरा रूट की ट्रेन 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक अलवर रेल मार्ग से संचालित होंगी.
एक माह तक मथुरा-आगरा रूट की ट्रेनें अलवर रेल मार्ग से होंगी संचालित प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को निजामुद्दीन दिल्ली से चलने वाली निजामुद्दीन पुणे एक्सप्रेस ट्रेन, 29 दिसंबर को अमृतसर से चलने वाली अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी अलवर मथुरा होकर चलेगी. 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और रविवार को नई दिल्ली से चलने वाली तिरुवंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस संचालित होगी. 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को निजामुद्दीन दिल्ली से चलने वाली निजामुद्दीन मडगांव एक्सप्रेस ट्रेन, 29 दिसंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली निजामुद्दीन अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन, 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक अमृतसर से चलने वाली अमृतसर बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर संचालित होगी.
27 नवंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पुणे से चलने वाली पुणे निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मथुरा अलवर रेवाड़ी से होकर चलेगी. 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक बांद्रा टर्मिनल अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन संचालित होगी. 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को त्रिवेंद्रम से चलने वाली त्रिवेंद्रम नई दिल्ली एक्सप्रेस और 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक सोमवार और रविवार को मडगांव से चलने वाली नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटा-जयपुर-अलवर में रेवाड़ी से होकर चलेगी. इसके अलावा किसान आंदोलन के कारण 20 नवंबर को जम्मू तवी से और 21 जुलाई को अजमेर से चलने वाली पूजा एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया गया है. इस कारण 21 नवंबर को दोनों तरफ से पूजा एक्सप्रेस अलवर नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें-बाड़मेरः दलित आदिवासियों के धरने में पहुंचे हनुमान बेनीवाल..गहलोत-वसुंधरा पर जुबानी हमला
20 नवंबर को जयपुर दौलतपुर चौक ट्रेन अंबाला कैंट जाएगी. अंबाला कैंट दौलतपुर चौक के बीच रहेगी. इस तरह से 21 नवंबर को दौलतपुर चौक जयपुर ट्रेन अंबाला कैंट से जयपुर के लिए रवाना होगी. इन ट्रेनों के संचालन से अलवर रूट पर यात्री भार बढ़ेगा. तो वहीं अलवर जंक्शन पर लंबे समय से बेरोजगार हो रहे वेंडर दुकान संचालक ऑटो चालक सहित सभी को रोजगार मिलेगा आमतौर पर अलवर जंक्शन से प्रतिदिन 30 से 40 हजार यात्री विभिन्न ट्रेनों में सफर करते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों का संचालन बंद हुआ था. उसके बाद सुबह और शाम के समय इक्का-दुक्का ट्रेनें अलवर रूट से संचालित हो रही हैं.