राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Massive fire in Havells: 13 घंटे बाद बुझी हेवल्स की आग - हेवल्स की आग

हेवल्स कंपनी की फैक्ट्री में लगी आग पर 13 घण्टे बाद काबू पाया जा सका (Massive fire in Havells). बुधवार रात अज्ञात कारणों से कंपनी में आग लग गई थी. एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी थीं. जिला कलेक्टर व एसपी (भिवाड़ी) रात को ही घटना स्थल पर पहुंचे थे.

Massive fire in Havells
10 घंटे बाद भी नहीं बुझी हेवल्स की आग

By

Published : Jul 28, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Jul 28, 2022, 2:24 PM IST

बहरोड़. नीमराणा स्थित हेवल्स इंडिया कंपनी की फैक्ट्री में लगी आग पर 13 घण्टे बाद काबू पाया जा सका (Massive fire in Havells). दमकल की एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई थीं.आग की सूचना पर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी , एसपी (भिवाड़ी) शांतनु कुमार सहित रीको मैनेजर सहित आला अधिकारी रात को ही घटना स्थल पर थे. कंपनी में लगी आग से करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आंशका जताई जा रही है (Efforts to Douse Behror Fire).

13 घण्टे बाद बुझी आग:13 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद एक दर्जन दमकलों ने सैकड़ों पानी के फेरे लगाए तब जाकर आग बुझी. आग पर बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे पूरी तरह से काबू पाया गया. प्लांट में लगी आग से कोई जनहानि नही हुई. आग से उठती लपटों को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. रात को ही बहरोड़, नीमराणा सोतानाला, कोटपूतली की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं. आग किस कारण से लगी फिलहाल इस पर कुछ साफ नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा पेश आया है. अब तक की पड़ताल में फायर सिस्टम में गड़बड़ी भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आग लगने के एक घंटे बाद भी फायर सिस्टम चालू नही हो पाया था. अगर गड़बड़ी न होती तो समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था और विकराल रूप धारण न किया होता.

पढ़ें-Fire in Havells Company: हेवल्स कंपनी में लगी भीषण आग, आधा दर्जन दमकल वाहन कर रहे आग बुझाने का प्रयास

आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की आंशका जताई जा रही है. अच्छी बात ये रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई. कंपनी केबल और सीएफएल बनाती है. आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. इस दौरान पुलिस प्रशासन लोगों से दूर रहने की अपील करता रहा. आग से करोड़ों रुपये के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.

पढ़ें.भीलवाड़ा में चलती स्कूल बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

ये भी पढ़ें-Fire in Alwar: नीमराणा प्लाई वुड कंपनी में लगी भीषण आग, देखिए Video...

गौरतलब है कि, पिछले चार महीने में दूसरी बार आग लगने का बड़ा हादसा नीमराणा में हुआ है, लेकिन न रीको ने कोई सख्त कदम उठाए हैं और न ही स्थानीय प्रशासन ने इसकी सुध ली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब आग लगी तो प्लांट के भीतर कई मजदूर मौजूद थे जो समय रहते बाहर निकल गए.

Last Updated : Jul 28, 2022, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details