अलवर.जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह ग्राम गोलेटा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, स्थानीय थाना पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.
उद्योग नगर थाने के हेड कांस्टेबल सियाराम ने बताया कि ग्राम गोलेटा निवासी 28 वर्षीय प्रेम सिंह जाटव पुत्र मुल्का जाटव ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कमरे से शव को बाहर निकाला गया और जांच के बाद मोर्चरी के लिए भिजवा दिया गया, जहां परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.