अलवर.अलवर में विवाहिता के साथ खेत में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत महिला थाना पुलिस को दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि महिला ईद का सामान खरीदने के लिए अपनी बुआ के साथ अलवर आई थी. बाजार में खरीदारी करने के बाद उसकी बुआ ने अपने एक जान-पहचान युवक को बुलाया और घर छोड़ने के लिए कहा. आरोपी ने अलवर शहर से दूर मन्ना का रोड के पास खेत में विवाहिता के साथ गलत काम किया.
अलवर के महिला थाने में एक विवाहिता ने एफआईआर दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला 22 जुलाई को अपनी बुआ के साथ ईद की खरीदारी करने के लिए अलवर आई थी. अलवर में सामान खरीदने के बाद उसकी भुआ ने फोन करके अपनी पहचान के एक युवक को बुलाया. बुआ ने कहा कि वो युवक उनको घर छोड़ देगा.