राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप - Suicide by consuming poison in Alwar

अलवर के तिजारा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मृतका के भाईने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ देहज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है.

Marriage committed suicide in Alwar, अलवर में विवाहिता ने की आत्महत्या, अलवर में जहर खाकर आत्महत्या, Suicide by consuming poison in Alwar
विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या

By

Published : Mar 13, 2020, 5:46 PM IST

अलवर.जिले के तिजारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करवट गांव में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मृतका का सामान्य चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या

मृतका के भाई खिजुरिवास निवासी विजयपाल प्रजापत ने बताया कि उसकी बहन गीता की शादी नवंबर 2017 में करवट गांव निवासी संदीप प्रजापत के साथ हुई थी. शादी में 10 लाख रुपए खर्च करने के बावजूद भी ससुराल पक्ष के सास, ससुर, चाचा ससुर और पति संदीप दहेज के चलते आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. शुक्रवार को भी उसकी बहन का फोन आया कि उसके ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद पति संदीप का फोन आया कि तुम्हारी बहन गीता ने जहर खा लिया है. जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद उसकी बहन की मौत हो गई. हमें शक है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जहर देकर मार दिया है.

ये पढ़ेंःअलवर: संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

वहीं डीएसपी ताराचंद ने बताया कि विजय पाल प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें बताया कि उसकी बहन गीता देवी की शादी 2017 में संदीप प्रजापत निवासी करवट थाना तिजारा के साथ हुई थी. उसके बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर मारपीट करते थे और प्रताड़ित करते थे. इससे तंग आकर गीता ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके बाद शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details