राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष ने दर्ज कराया दहेज हत्या का मामला - woman death news of alwar

अलवर में मंगलवार एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. महिला के मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है.

अलवर खबर, अलवर विवाहिता की मौत, अलवर ताजा हिंदी खबर, alwar new, woman death news of alwar
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,

By

Published : Jan 7, 2020, 10:51 PM IST

अलवर.जिले के सदर थाना इलाके के उमरेठ गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पीहर पक्ष ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल सदर थाना पुलिस अस्पताल में मौजूद है. जहां दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ जमा हो गई है.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

महिला की मौत के बाद तनाव को देखते हुए डीएसपी सपात का और एसएचओ सदर रामनिवास मीणा मौके पर मौजूद हैं. मृतका के परिजनों ने विवाहिता की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के ससुराल वालों ने कहा कि मृतका बाथरूम में फिसल गई थी. जिससे सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई है. विवाहिता की संदिग्ध मौत को देखते हुए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में डीएसपी सपात खान मौके पर पहुंचे और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया.

यह भी पढे़ं- कोटा: श्रवण लाल लश्करी हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, पत्नी और बेटों का होगा नार्को टेस्ट

मृतका के भाई मुकेश गुप्ता ने बताया कि उसकी 29 वर्षीय बहन प्रीति की शादी 29 अप्रैल 2017 को उमरैण के सुनील कुमार गुप्ता के साथ हुई थी. सुनील उमरैण में खाद बीज की दुकान करता है. शादी के बाद से ही दहेज में 2 लाख नगद और कार की मांग करने लगे. दहेज मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार की शाम को सिर में चोट मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतका ने 6 दिसंबर को अपनी मां को फोन किया था और कहा था कि ससुराल वाले मुझे मानसिक रूप से टॉर्चर कर रहे हैं. अगर मुझे नहीं बचाया तो यह मुझे जान से मार देंगे.

इधर मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि सोमवार की दोपहर में बाथरूम में नहाने गई थी, तो स्लिप हो गई और गिर गई. जिससे उसके सिर में चोट आई है और इसी कारण मौत हुई है. पुलिस के अनुसार सोमवार को शाम को प्रीति को अलवर के सामान्य अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सूचना के बाद शव को अपने कब्जे में कर लिया और आज सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details