अलवर.सदर थाना क्षेत्र के गांव सिरमोली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित महिला की मौत हो गई है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज नहीं देने के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
अलवर के सदर थाना इलाके में असमीना पत्नी खुर्शेद की मौत हो गई. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर देहज को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि विवाहिता की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. मृतका के परिजनों ने बाताया की ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट भी की जाती थी.